कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी कल यानी 20 अप्रैल से पूरी ताकत लगाएगी। इससे पहले आज बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी। पार्टी ने स्टार प्रचारकों में केंद्र और राज्य स्तर के नेताओ के अलावा कन्नड़ फिल्मों के सितारों को जगह देकर इसे राजनीति और ग्लैमर का कॉकटेल बनाने का प्रयास किया है।

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर, बीजेपी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत 40 नेताओं और फिल्मी सितारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा (B. S. Yediyurappa) , कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील (Nalin Kumar Kateel ) , मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) , केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी,स्मृति ईरानी,धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया का नाम शामिल है ।

इसके अलावा पार्टी ने अपने फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को प्रचार मैदान में उतारा है। वहीं, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची को नेता और अभिनेताओं के कॉकटेल को भी जगह दिया है। कन्नड़ फिल्मों के सितारे जग्गेश, श्रुति और अनुराधा के ग्लैमर का भी इस्तेमाल बीजेपी इस चुनाव में करेगी।

लिस्ट जारी होने के बाद अब 20 अप्रैल यानी कल से बीजेपी कर्नाटक में आक्रामक चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी । प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और येदिरूप्पा के बाद योगी आदित्यनाथ की भी कर्नाटक प्रचार के लिए काफी डिमांड है ।सूत्रों के मुताबिक पीएम कर्नाटक में 24 अप्रैल से चुनाव प्रचार करेंगे और 8 दिन में चुनाव में 24 रैली करेंगे। योगी आदित्यनाथ भी दो दर्जन से अधिक सभाएं कर्नाटक में करेंगे। मोदी और योगी दोनों की एक साथ कर्नाटक के उडुपी में भी 4 मई को जनसभा होगी।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम का नाम पहले नंबर पर है, वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 वे नंबर पर हैं । इस सूची में बेशक 40 नेताओं, अभिनेताओं के नाम हैं और सभी चुनावी मैदान पसीना बहाने में पीछे भी नही रहेंगे, लेकिन कर्नाटक की नैया पार लगाने के लिए पार्टी का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा, शाह, येदियुरप्पा और हिंदुत्व के पोस्टर बॉय योगी आदित्यनाथ पर ही है।