12.1 C
Delhi
Tuesday, December 12, 2023

Jammu Kashmir: घने जंगल में आतंकवादियों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’!, राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में पाँच जवान शहीद

इसे जरूर पढ़ें।

पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में जुटा है। लेकिन यहाँ भी पाकिस्तान में बैठे आतंक के आक़ाओं को तगड़ी चोट पहुँच रही है। क्योंकि जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बल ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 5 जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बल के मुताबिक़ उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि आतंकी राजौरी के एक जंगल में छिपे हो सकते हैं। जो 20 अप्रैल को पुंछ हमले को अंजाम देने वाले आतंकी थी।

जिसके बाद वहाँ ऑपरेशन त्रिनेत्र लॉन्च कर दिया गया। जिसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान सुबह ही राजौरी के कांडी इलाक़े में पहुँच गए। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी के ऊपर जंगलों के बीच छिपे आतंकियों की घेरेबंदी शुरू कर दी। सुरक्षा बल के जवान पूरी सावधानी से ऑपरेशन त्रिनेत्र को अंजाम देने के लिए पहाड़ के ऊपर चढ़ने लगे। तभी आतंकियों से उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया गया कि इस दौरान आतंकियों ने वहाँ धमाका कर दिया जिसकी चपेट में आकर 5 जवान शहीद हो गए। धमाके की वजह से सेना के एक अधिकारी समेत कई जवान घायल भी हो गए। जिन्हें वहाँ मौजूद दूसरे जवान सुरक्षित बचाकर पहाड़ी से नीचे ले गए। इसके बाद एक बार फिर सुरक्षा बल ने उस जगह को घेरना शुरू कर दिया। जहाँ आतंकियों के छिपे होने की ख़बर मिली थी।

जिसके लिए सुरक्षा बल की कई और टुकड़ियों को कांडी इलाक़े में बुला लिया गया। इसके साथ ही आतंकियों की सही लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई। बताया गया कि 7 से 8 आतंकी वहाँ पहाड़ पर एक गुफा में छिपे थे। जिसका पता चलने पर दो रोज़ पहले ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। लेकिन ख़राब मौसम और घना जंगल होने की वजह से उनकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई। लेकिन सुबह क़रीब 7 बजे सुरक्षा बल को उनके ठिकाने का पता लगाने में कामयाबी मिल गई। जिसके बाद तेज़ी से सुरक्षा बल के जवानों से भरी गाड़ियाँ राजौरी के कांडी इलाक़े की तरफ़ बढ़ गईं। सुरक्षा बलों के पहाड़ी पर चढ़ते ही उनकी आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ़ से भारी गोलाबारी होने लगी। इस दौरान सुरक्षा बल के जवान तेज़ी से पहाड़ी के ऊपर चढ़ते हुए आतंकियों के ठिकाने के क़रीब पहुँचने की कोशिश करते रहे।

हालांकि इस दौरान पहाड़ी के ऊपर की तरफ़ बैठे आतंकी उन्हें निशाना बनाने के लिए तैयार थे। साथ ही घने जंगल की वजह से भी जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि यहाँ मीडिया को रोका गया है, ऊपर पहाड़ी की तरफ़ एक टुकड़ी भेजी गई है। ऐसे हालात में भी वो आतंकियों को करारा जवाब दे रहे थे। मुठभेड़ के दौरान उन्होंने कुछ ही घंटों में दो आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को घेरा गया उनमें कुछ पुंछ हमले में भी शामिल हो सकते हैं। 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर पुंछ में हमला किया गया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। तभी से सुरक्षा बल ने जम्मू कश्मीर में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रखा था। कहा जा रहा है कि ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान तीन मई को राजौरी में छिपे आतंकियों का पता चला था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article