अब इस एजेंसी ने पाकिस्तान की खोल दी पोल पट्टी, बताया बचना नामुमकिन

कंगाली और कर्ज में डूबे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग घटाते ही जा रही है। अब इसमें एक और बड़ी एजेंसी शामिल हो गई है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है।

इसे जरूर पढ़ें।

कंगाली के महासागर में डूबे पाकिस्तान का हाल बेहाल है। समय बितने के साथ साथ पाकिस्तान की आर्थिक सेहत बिगड़ती ही जा रही है। देश में महंगाई दर 25 फ़ीसदी से ज़्यादा पर है और इसमें आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं के बराबर है। इन दावों पर अब वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स ने भी मुहर लगा दी है।

मूडीज ने घटाई पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटंगि घटा दी है। क्रेडिट रेटिंग घटने का मतलब है कि पाकिस्तान को नया कर्ज मिलने में परेशानी होगी। पाकिस्तान की ताजा क्रेडिट रेटिंग बीते तीन दशकों में सबसे खराब बताई जा रही है।

  1. मूडीज ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग को दो और पायदान घटाकर ‘CAA-3’कैटेगरी में कर दिया है।
  2. इसका मतलब ये हुआ कि पाकिस्तान का कर्ज़ के लेन देन के मामले में छवि बेहद ख़राब है।
  3. पाकिस्तान पुराने कर्ज़ चुका पाने में असमर्थ है तो वहीं नए कर्ज़ लेता जा रहा है।
  4. मूडीज की ये क्रेडिट रेटिंग तीन दशकों में सबसे कम है

क़र्ज़ के सभी दरवाजे बंद
मूडीज की रिपोर्ट में और भी कई दावे किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बेहद निचले स्तर तक गिर गया है। IMF की ओर से दिए गए कर्ज़ से पाकिस्तान की तत्काल जरूरतों को पूरा तो किया जा सकता है। लेकिन ये कर्ज़ पाकिस्तान की कंगाली को ख़त्म नहीं कर सकता है। पाकिस्तान के साथ IMF की मीटिंग के बाद भी आईएमएफ ने बेलआउट फंड जारी नहीं किया।

वहीं, आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान में परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दावा किया गया है कि पाकिस्तान में 10 लाख लोगों की नौकरी भी जा सकती है। ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वहां पर अब अलग अलग सेक्टर में लोगों की छटनी शुरू हो चुकी है। इसका सबसे बुरा असर कपड़ा उद्योग पर पड़ा है। जहां मंदी की वजह से लाखों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है। इस बीच पाकिस्तान के ऑटो सेक्टर में भी हालात बदतर नज़र आ रहे हैं। पाकिस्तान के ऑटो सेक्टर में 25 से 30 हज़ार लोगों की नौकरी जा चुकी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article