अमेरिका ने पाकिस्तान को बताया आतंकियों का पनाहगाह, पाक में मौजूद आतंकी संगठन का बताया नाम

आतंकवाद को पालने, पोसने और बड़ा करने वाले पाकिस्तान की पूरी दुनिया में एक बार फिर से पोल खुल गई है। अमेरिका की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कई बातें सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में आतंकवाद के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की सुस्त चाल को लेकर कड़वी सच्चाई लिखी गई है। वहीं उन आतंकी संगठनों का नाम लिखा गया है जो पाकिस्तान की धरती पर पले और दुनिया में आतंकवाद का विष फैला रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

पिछले कई सालों से पाकिस्तान अपनी ही कई गलतियों की वजह से मुसिबत में है। खास करके साल 2022 से पाकिस्तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है। लेकिन इन सालों में जिस रफ़्तार से पाकिस्तान में महंगाई और कंगाली बढ़ी है, उससे कई गुना ज़्यादा रफ़्तार से आतंकवाद बढ़ा है। पाकिस्तान को ये आतंक किसी दूसरे देश ने नहीं दी है, बल्कि ये उसने ही कई सालों से पाल रखे हैं। लेकिन, अब एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।

पाकिस्तान आतंकवाद के ख़िलाफ़ ऐक्शन लेने के नाम पर दुनिया की आंखों में धूल झोंकने का काम करते रहा है। यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटरटेरिज्म की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि

  1. आतंकवादियों के ख़ात्मे को लेकर पाकिस्तान में चलाए जा रहे अभियान की चाल बहुत सुस्त है।
  2. यहां तक कि 2020 के मुकाबले पाकिस्तान में 2021 में आतंकी घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है।
  3. अमेरिकी रिपोर्ट में पाकिस्तान की ज़मीन पर पनप रहे आतंकी संगठनों का सीधे तौर पर नाम लिखा गया है।
  4. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में हमले करने वाले प्रमुख आतंकवादी संगठनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और ‘ISIS-K’ शामिल हैं

आतंकवाद को बढ़ाया, दुनिया को झूठ बताया
इन आतंकी संगठनों की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को ही हुआ है। साउथ एशियन टेरोरिज़्म पोर्टल के आंकड़ों ने भी इस बात को साबित किया है। रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान में आतंकवाद तेज़ी से बढ़ा है। साल 2023 में फरवरी 15 फरवरी तक पाकिस्तान में 50 से ज़्यादा आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें 138 सुरक्षा बल के जवानों की मौत हुई है, जबकि 71 आतंकी इस साल अब तक मारे गए हैं। वहीं साल 2022 पाकिस्तान में 365 आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें 379 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 363 आतंकी मारे गए थे। ये आंकड़े बीते 10 सालों में सबसे ज़्यादा थे।

दुनिया के सामने फिर पाकिस्तान बेनक़ाब
पाकिस्‍तान पर हमेशा आतंक को बढ़ावा देने और आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्‍ध कराने का आरोप लगता रहा है। इस वजह से अमेरिका समेत कई देशों ने पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध भी लगाए हैं। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्‍तान में आंतकियों पर नकेल कसती नजर नहीं आती है। रिपोर्ट में आतंकवाद के ख़िलाफ़ ठोस कदम नहीं उठाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना करने के साथ ही कई आतंकी संगठनों के नाम लिए गए हैं जो दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाते हैं।

इन संगठनों के नाम शामिल

  1. लश्कर-ए-तैयबा
  2. जैश-ए-मोहम्मद
  3. हिज़बुल मुजाहिदीन
  4. ISIS
  5. अल-क़ायदा
  6. जमात-उल- मुज़ाहिदीन
  7. जमात-उल मुज़ाहिदीन बांग्लादेश

इसके साथ ही अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान ने अपनी धरती पर चल रहे हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों को खत्म करने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं की। ये भी कहा गया कि पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर पर मुकदमा तो चलाया, लेकिन फिर आतंकी संगठन ने अपना काम करना जारी रखा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article