Pakistan: मुशर्रफ की राह पर जनरल मुनीर, जो नवाज़ के साथ हुआ, क्या वो इमरान के साथ दोहराया जाएगा?

Imran Khan: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का भविष्‍य क्‍या होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच ही पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने वही दांव खेल दिया है। जो पूर्व मुखिया परवेज मुशर्रफ ने खेला था। इमरान की पार्टी से भी उनके ही करीबी किनारा करने लगे हैं। इमरान का दाया हाथ कहे जाने वाले फवाद चौधरी के बयान तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

75 साल के इतिहास में पाकिस्तान का इतिहास इतनी बार दोहराया गया कि पाकिस्तान ने अब उसे अपनी नीयती मान ली है। पाकिस्तान में सत्ता बदलती रही है। आर्मी चीफ़ का चेहरा बदलता रहा है। लेकिन हर दौर में इतिहास का वही काला पन्ना हर बार पलटा गया। अब कहा जा रहा है कि इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ आसिम मुनीर अपने पूर्व आर्मी चीफ़ रहे मुशर्रफ का वो प्लैन दोहराने की तैयारी कर रहे हैं। जो अगर कामयाब हो गया तो ना इमरान की सियासत बचेगी और ना उसकी सियासी पार्टी। खुद इमरान का क्या होगा, इसका भी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।

पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ आसिम मुनीर जो दांव चल रहे हैं। ठीक वैसा ही दांव एक समय पर परवेज मुशर्रफ ने चला था। मुशर्रफ की राह पर चलते हुए मुनीर सबसे पहले इमरान की पार्टी को कमज़ोर करने में लग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, PTI के जितने भी नेताओं की गिरफ्तारी हो रही है वो सब पाकिस्तान की सेना के मौन समर्थन से हो रहा है।

मुशर्रफ का वो प्लैन क्या था? जिसपर मुनीर आगे बढ़ रहे हैं, अब ज़रा उसे समझि लीजिए।
1999 में जब मुशर्रफ के पाकिस्तान में तख्‍तापलट किया तो नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान पड़ा था। इमरान तो फिलहाल सत्ता में नहीं है, लेकिन उनपर सेना की ओर से देश छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। नवाज़ शरीफ़ के पाकिस्तान छोड़ते ही तब उनकी पार्टी के कई नेताओं को तोड़ दिया गया था। कुछ इसी तरह अभी से ही इमरान की पार्टी पर दबाव बढ़ते ही उनके करीबी नेता एक एक कर पार्टी छोड़ने लगे हैं। नवाज़ अपने ऊपर चल रहे मुक़दमों की वजह से कई सालों तक लंदन में ही बैठे रहे। इमरान के ऊपर भी भ्रष्टाचार के बाद आर्मी ऐक्ट लगाने की तैयारी हो रही है, ताकि उनपर क़ानूनी शिकंजा कसा जा सके।

मुशर्रफ ने तख्तापलट कर नवाज शरीफ को PM पद से हटाया था

इमरान पर ऐक्शन तय

फिलहाल इमरान के पास पाकिस्तान छोड़ने के लिए सेना और सरकार की ओर से खुला ऑफर है। लेकिन इमरान दावा कर रहे हैं कि वो मरते दम तक पाकिस्तान नहीं छोड़ेंगे। लेकिन इन दावों से अलग एक सच ये है कि देश छोड़ने का या नहीं छोड़ने का फैसला इमरान नहीं बल्कि वो हालात करेंगे। जिस हालात को पाकिस्तान की सेना इमरान के लिए हर रोज़ तैयार करने में लगी है।
-इमरान के लिए ताज़ा हालात में फांसी की मांग हो रही है
-इमरान को फिर से जेल भेजने की तैयारी हो रही है
-इमरान की पार्टी को तोड़ने का खेल हो रहा है
-अपनी हत्या की साज़िश का आरोप तो खुद इमरान लगा चुके हैं
-आर्मी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी भी हो रही है
-इमरान की पार्टी को अवैध घोषित करने की भी आशंका बढ़ रही है
-और इन सबके बीच इमरान पर पाकिस्तान छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है। क्योंकि इमरान लगातार अलग थलग पड़ते जा रहे हैं

क्या पाकिस्तान छोड़ेंगे इमरान?

पाकिस्तान में तख्तापलट से लेकर पूर्व PM की हत्या और फांसी देने का इतिहास रहा है। इसी इतिहास वाले देश में इमरान सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे थे। लेकिन सत्ता की सीढ़ी से उतरते ही अब उनके सामने स्थिति ऐसी है, कि आगे कुआं और पीछे खाई। इस पर फैसला इमरान को लेना है।

पाकिस्तान का सारा पेंच, इमरान के एक फैसले पर फंसा है। इमरान अगर पाकिस्तान छोड़ने को तैयार हो जाते हैं तो पाकिस्तान में मौजूदा बवाल का एपिसोड खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर इमरान पाकिस्तान में रहने पर अड़े रहे। तो उनके सामने मिलिटरी ऐक्ट के तहत ऐक्शन की तलवार हर वक्त लटकती रहेगी।मिलिट्री ऐक्ट के तहत इमरान दोषी साबित हुए तो उन्हें उम्रक़ैद या फिर सजा ए मौत मिलेगी। दोनों ही सूरत में पाकिस्तान जल उठेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article