Israel: इजराइल में सड़कों पर लाखों लोग, अबतक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

इसे जरूर पढ़ें।

इज़राइल के तेल अवीव में न्यायपालिका को कमज़ोर करने के आरोप में वहां के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन तेज़ हो गए। इस मुद्दे पर वहां पिछले कई महीनों से ग़ुस्साए लोगों ने मोर्चा खोल रखा है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इज़राइल की सरकार न्यायिक सुधार बिल को कभी भी पेश ना कर सके। इस मुद्दे पर सैकड़ों लोग इज़राइल का झंडा लेकर तेल अवीव की सड़क पर उतर आए। जिसकी वजह से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के जवान पहुँच गए जिन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए लोगों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। 

इस विवादास्पद बिल में इज़राइली संसद को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों को पलटने का अधिकार देने और जजों की नियुक्ति में सरकार की मंज़ूरी की बात कही गई थी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article