Narendra Modi: जेलेंस्की ने मोदी से कही थी मन की बात, युद्ध खत्म कराने के लिए मास्टरस्ट्रोक की तैयारी में मोदी

इसे जरूर पढ़ें।

PM मोदी को उस कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है, जो दुनिया में शांति स्थापित कर सकते हैं। ख़ास तौर पर रूस और यूक्रेन की जंग को रुकवाने के लिए PM मोदी की ओर दुनिया उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। पीएम मोदी भी लगातार इसी कोशिश में लगे हैं कि बातचीत से मसलों को हल किया जाए, ना कि युद्ध से। यही वजह है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलॉदिमीर ज़ेलेंस्की ने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार एशिया का दौरा किया। और जापान के हिरोशिमा में PM मोदी से मुलाक़ात की।

जेलेंस्की औऱ PM मोदी की बैठक की तस्वीर

ये बैठक दुनिया के लिए सबसे चर्चित और सबसे ज़रूरी बैठक थी। रूस और यूक्रेन की जंग के बीच में दुनिया भर के वैश्विक नेता और मानवाधिकार संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शांति दूत के तौर पर देख रहे हैं। दुनिया मान रही है कि पीएम मोदी ही इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। यही वजह है कि जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलॉदिमीर ज़ेलेंस्की को पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच रहे हैं। तो उन्होंने भी युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार एशिया की यात्रा की योजना बनाई। जब जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलॉदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की, तो पूरी दुनिया की नज़र इस बैठक पर थी।

PM मोदी के विदेश दौरे की तस्वीरें
PM मोदी के विदेश दौरे की तस्वीरें

इससे पहले जब प्रधानमंत्री ने समरकंद में SCO समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लॉदिमीर पुतिन से मुलाक़ात की थी। तो उन्होंने जो बात कही थी, वो दुनिया में शांति स्थापित करने की मिसाल बन गई थी। 16 सितम्बर 2022 को नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “मैं जानता हूं कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने आपके साथ इस मुद्दे पर कई बार फ़ोन पर चर्चा की है, कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद पूरी दुनिया को छूते हैं।”

पीएम मोदी ने जो ये बात कही थी कि आज का युग युद्ध का नहीं है। दुनिया के कई मंचों पर इसका उदाहरण दिया जाने लगा था। जब पीएम ने जापान के हिरोशिमा में यूक्रेन को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की तो दुनिया देख रही थी कि पीएम मोदी क्या संदेश दे रहे हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि “यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके कई तरह के प्रभाव भी पड़े हैं। लेकिन मैं इसे राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता। मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है। युद्ध की पीड़ा क्या होती है, ये आप हम सबसे ज़्यादा जानते हैं।”

PM मोदी और जेलेंस्की की पुरानी तस्वीर
PM मोदी और जेलेंस्की की पुरानी तस्वीर

राष्ट्रपति ज़ेलेस्की के साथ पीएम मोदी की ये मुलाक़ात जापान की मीडिया में सबसे ज़्यादा चर्चित है। जापान टाइम्स न्यूज़ पेपर ने इस ऐतिहासिक मुलाक़ात को अपने कवर पेज पर जगह दी है। वैसे पीएम मोदी की धमाकेदार और अब तक की सबसे चर्चित G7 की यात्रा समाप्त हो चुकी है। वे FIPIC सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा से पापुआ न्यू गिनी भी गए। वहां भी पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। वहां के राष्ट्रपति ने भी मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री ने FIPIC सम्मेलन में हिस्सा लिया। जिसमें पपुआ न्यू गिनी, फ़िजी और न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बातचीत भी की। प्रधानमंत्री की यात्रा जारी है। उनकी ये यात्रा लगातार भारत के बढ़ते क़द को दिखा रही है, जिसकी तस्दीक वैश्विक नेता ख़ुद कर रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article