एक साल से जारी युद्ध अब और घातक होते जा रहा है। यूक्रेन को तबाह करने के बाद रूस ने अब ब्रिटेन को बर्बाद करने की धमकी दी है। रूस की आर्मी के पूर्व अफसर और रूसी नीति अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष ले. जनरल बज़िन्स्की ने कहा कि अगर रूस ने अंडर वाटर परमाणु मिसाइल से हमला किया तो ब्रिटेन का अस्तित्व नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अगर नैटो यूक्रेन की जंग में सीधे उतरता है तो उसके पास ऐसी अंडर वाटर मिसाइल पोसाइडन है जिसके वार से ब्रिटेन में सुनामी आ जाएगी। इतना ही नहीं ये भी ऐलान किया गया कि हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन परीक्षण के बाद युद्ध अभियानों में इस्तेमाल किए जाएंगे।
यूक्रेन में NATO उतरता है तो अंजाम ख़तरनाक
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में ब्रिटेन ने खुलकर मदद कर रहा है। ब्रिटेन NATO का पहला देश बन गया जिसने यूक्रेन को अत्याधुनिक चैलेंजर 2 टैंक दे रहा है। पश्चिमी देशों से मिल रहे इन खौफनाक हथियारों की ही बदौलत यूक्रेन जंग लड़ रहा है। इसी मदद से बौखलाए रूस के रिटायर्ड ले.जनरल बज़िन्स्की ने ब्रिटेन को खुली और बड़ी धमकी दी है।
पोसाइडन हमले से ब्रिटेन में आ जाएगी सुनामी
समंदर से तबाही लाने वाले रूस के अंडर वाटर मिसाइल पोसाइडन को लेकर NATO अपने सदस्य देशों अगाह भी कर चुका है। वहीं, अब पुतिन के करीबी खुलकर धमकी भी देने लगे हैं। रूस का ये अंडर वाटर मिसाइल पोसाइडन अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसके हमले से ब्रिटेन के कई शहरों में रेडियोऐक्टिव सुनामी आ सकती है। यहां तक की ये ब्रिटेन के कई इलाकों को समंदर में डुबो सकता है
रूस ने जब पोसाइड टॉरपीडो के बनाने का ऐलान किया था उस वक्त पूरी दुनिया में ख़बर बनी थी। रूस ने जब पोसाइडन टॉरपीडो का टेस्ट पूरा किया है, इसकी भनक लगने के बाद दुश्मन देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियाँ सुपर अलर्ट हो गई थीं। क्योंकि इसकी ताक़त हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 100 गुना अधिक है। पोसाइड मिसाइल समंदर के अंदर से निकल कर हाहाकार मचा सकती है। रूस ने इसे अपने बेलगोरोड पनडुब्बी पर तैनात करने का प्लैन बनाया है। रूस की न्यूज ऐजेंसी के दावे के मुताबिक बेलगोरोड न्यूक्लियर सबमरीन के चालक दल ने भी टॉरपीडो के मॉडल के साथ परीक्षण पूरा कर लिया है।
बताया जाता है कि पोसाइडन न्यूक्लियर टॉरपीडो पुतिन के उन 6 सुपर वेपन में एक है, जिसे दुनिया सबसे खतरनाक हथियार मानती है। रूस के इस नए पोसाइडन टॉरपीडो में 100 मेगाटन क्षमता का वॉरहेड लगा है, जो समुद्र में 1000 फीट ऊंची विशाल लहरों की सुनामी पैदा कर सकती है। पोसाइडन समंदर में 185 km प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने में सक्षम है, इसे परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है
इतना ही नहीं रूस के पूर्व सैन्य अधिकारियों ने 14 मंजिला मिसाइल परमाणु मिसाइल सरमाथ 2 से भी हमले की धमकी दे दी। ये भी ऐलान किया कि 6,670 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन भी परीक्षण के बाद युद्ध अभियानों में इस्तेमाल किए जाएंगे। रूस के पूर्व सैन्य अफसरों की इस चेतावनी के बाद पश्चिमी देशों समेत यूक्रेन में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि जंग जीतने के लिए पुतिन किसी भी हद तक जा सकते हैं।