जम्मू कश्मीर के राजौरी में ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाकर एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। जबकि एक आतंकी ज़ख़्मी है। सुरक्षा बल के मुताबिक़ उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि 20 अप्रैल को पुंछ में हमले को अंजाम देने वाले आतंकी राजौरी के एक जंगल में छिपे हैं। जिसके बाद वहाँ ऑपरेशन त्रिनेत्र लॉन्च कर दिया गया। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान राजौरी के कांडी इलाक़े में तैनात किए गए। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी के ऊपर जंगलों के बीच छिपे आतंकियों की घेरेबंदी शुरू कर दी। 4 किलोमीटर की दूरी पर बकोरी में SOG ने इलाक़े को घेर लिया। एक आतंकी को मार गिया जबकि एक आतंकी जख्मी बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़ घायल आतंकी जंगल में छिपा है। उस आतंकी का पता लगाने के लिए सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों के मुताबिक़ जंगल में छिपे आतंकी की मदद उसके साथी कर रहे हैं। यहीं वजह कि जख़्मी आतंकी को ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, राजौरी के जिस जंगल में ये आतंकी छिपा है, वहां मौसम भी ख़राब है। इसके साथ ही जंगल के घने होने की वजह से आतंकी के सही लोकशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।
20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर पुंछ में हमला किया गया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। तभी से सुरक्षा बल ने जम्मू कश्मीर में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रखा था। और कहा जा रहा है कि ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान तीन मई को राजौरी में छिपे आतंकियों का पता चला था।