Maharastra: 15 से 20 दिन में महाराष्ट्र सरकार गिरने का दावा, मुम्बई से दिल्ली तक BJP में मची हड़कंप!

शिवसेना उद्धव गुटे के नेता और सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की शिंदे-BJP सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है। यह सरकार 15 से 20 दिनों के अंदर गिर जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें।

महाराष्ट्र की मौजूदा एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार को लेकर भविष्यवाणियों का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। उद्धव ठाकरे खेमे से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार अगले 15 दिनों में गिर जाएगी। राउत ने कहा है कि इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है।नराउत के इस दावे से एक बार फिर राजनीतिक आखाड़े में हलचल मच गई है।

15 से 20 दिन में गिरेगी सरकार
संजय राउत ने कहा कि सब अपना-अपना गणित पेश कर रहे हैं, लेकिन हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। राउत ने कहा कि “मुख्यमंत्री और उनके 40 लोगों की जो हुकूमत अभी चल रही है, वह अगले 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी। मैंने इससे पहले भी एक बार कहा था कि फरवरी तक सरकार गिर जाएगी, लेकिन कोर्ट का फैसला देर से आ रहा है। इसके साथ ही कहा कि यह सरकार टिकने वाली नहीं है, इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है।” राउत ने कहा है कि अब यह तय हो गया है कि कौन और कब हस्ताक्षर करेगा।

BJP बदल सकती है CM
इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि ‘डेथ वारंट’ जारी होने का मेरा मतलब था कि BJP की ओर से महाराष्ट्र के CM को बदलने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसकी वजह है कि BJP की इंटरनल रिपोर्ट में आया है कि इस सरकार के साथ रहने पर BJP को भारी नुकसान हो रहा है।

राम कदम का राउत पर पलटवार
वहीं, भाजपा नेता राम कदम ने संजय राउत के बयान पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राउत के पास अब हाथ में पोपट लेकर लोगों का भविष्य बताने का ही काम बाकी रह गया है। जबकी महाविकास आघाडी (MVA) में तीनों पार्टियों में ही घमासान जारी है। तीनों पार्टी एक दूसरे से समन्वय नहीं कर पा रहे हैं। उद्धव ठाकरे के पास बचे हुए नेता भी एकनाथ शिंदे की शरण में जा रहे हैं।

अजित पवार बदलेंगे पाला!
बता दें कि संजय राउत के यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर जारी है। अजित पवार को NCP की एक महत्वपूर्ण बैठक में नहीं बुलाया गया था। इसके साथ ही अजित पवार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, सियासी उठापटक के बीच उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वह मरते दम तक एनसीपी में ही रहेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article