पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को आत्मघाती हमले में 61 लोगों की मौत हो गई। ये हमला पेशावर के पुलिस लाइन्स की मस्जिद में हुआ है। आत्मघाती धमाके में 61 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, धमाके में 157 लोग घायल हो गए। जिनमें से 50 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके में मौत की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। हमले के बाद पूरे पेशावर में मेडिकल एमरजेंसी लगा दी गई है।
पेशावर में दिनदहाड़े हुए धमाके का असर पूरे शहर में देखने को मिला। मस्जिद में हुए धमाके की आवाज करीब 2 किमी तक सुनाई दी। मस्जिद में धमाके से उसका एक बड़ा हिस्सा ढह गया, धमाके में मस्जिद के इमाम की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त मस्जिद में 500 से अधिक लोग मौजूद थे। मस्जिद में धमाके के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। बचने के लिए इधर उधर भागते नजर आए।
पेशावर में मस्जिद में हुए हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कम्प मच गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पेशावर पहुंचकर घायल लोगों से मिले। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मस्जिद में हमले कि जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। इस संगठन ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए कई हमले की जिम्मेदारी ले चुका है।
पेशावर में पिछले साल मार्च में भी एक मस्जिद पर हमला हुआ था, जिसमें 62 लोग मारे गए थे। इससे पहले 2014 में पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 148 बच्चे मारे गए थे।