करीब एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। 24 फरवरी को युद्ध के एक साल पूरे हो जाएंगे। इस दौरान रूस के ताबड़तोड़ हमले में यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो चुके हैं। युद्ध में रूस को चेचन कमांडर रमजान कादिरफ और वैगनर ग्रुप को भी साथ मिल रहा है। रमजान कादिरफ के लड़ाके और वैगनर ग्रुप के लड़ाके यूक्रेन के विभिन्न मोर्चे पर युद्ध लड़ रहे हैं। इन दोनों ग्रुप की सहायता से रूस ने यूक्रेन के शहरों पर कब्जा कर लिया है। इसी बीच रमजान कादिरफ के एक दावे ने सनसनी फैला दी है।
चेचन कमांडर रमज़ान कादिरफ़ ने दावा किया है कि चेचन्या सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव की हत्या का प्लैन बनाया गया था। चेचन्या सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव की को ज़हर देकर मारने की कोशिश की गई थी। जिसके लिए एक चिट्ठी का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन अलर्ट पर रहने की वजह से वो बच गए। अब कादिरफ़ ने इसका बदला लेने का ऐलान करते हुए फिर से यूक्रेन को जीतने की कसम खाई है।
पहली दफा जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था, उस 24 फरवरी से लेकर अब तक पुतिन के कई वफादार या तो युद्ध में मौत की भेंट चढ़ गए या फिर पुतिन के प्रकोप का शिकार हुए हैं। इन सबके बीच महायुद्ध में पुतिन की दीवार बनकर उनका सबसे खूंखार कमांडर रमजान कादिरफ अब भी मैदान में डटा हुआ है। ये पुतिन को वो खूंखार और बेरहम कमांडर है, जिसका नाम सुनते ही जे़लेंस्की की सेना दहशत में आ जाती है। इस पूरे युद्ध में पुतिन की पलटन के साथ साथ कादिरफ़ के लड़ाकों पर भी यूक्रेन की सेना भारी पड़ी, जिसके बाद अब कादिरफ़ ने अपने बारूदी तहख़ाने से पुराना हथियार निकाल लिया है।
हिटलर का हथियार कादिरफ़ तैयार
चेचन कमांडर रमज़ान कादिरफ़ कई बार ज़ेलेस्की को ख़त्म करने और यू्क्रेन पर रूस के जल्द कब्जे का ऐलान कर चुके हैं। इन सबके बाद भी हर बार कादिरफ़ के लड़ाकों को मुंह की खानी पड़ी है। अब एक बार फिर से कादिरफ़ ने कसम खाई है कि इस साल के अंत तक यूक्रेन फ़तह कर लेंगे। यूक्रेन की राजधानी कीव, ख़ारकिव और ओदेसा में क़ब्ज़ा करने की बात दोहराई।इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से किसी भी तरह के समझौता से इनकार कर दिया।
कादिरफ़ ने अपनी इस कसम को युद्ध में कई बार दोहराया है, लेकिन इस बार कादिरफ़ जिस हथियार के साथ दुनिया के सामने आए, उसने बड़े बड़े कमाडरों के पसीने छुड़ा दिए। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कादिरफ़ ने हिटलर की पिस्तौल दिखाई और फिर से अपनी कमस को दोहराई है। चेचन कमांडर रमज़ान कादिरफ़ ने कहा ” ये पिस्तौल एक ख़ास पिस्तौल है। इसी पिस्तौल से हिटलर ने ख़ुद को गोली मारी थी। आप सोच रही होंगी ये मेरे पास कहां से आई। दरअसल इस तरह की ट्रॉफ़ी मुझे कमांडरों से मिली है और ये ख़ास पिस्तौल ख़ास मक़सद के लिए है। ये ख़ास तौर पर ज़ेलेंस्की के लिए रखी है।”
दरअसल कादिरफ़ का ये ग़ुस्सा इसलिए ही भी फूट पड़ा है, क्योंकि हाल ही में कादिरफ़ ने खुलासा किया था कि उनके एक बेहद ख़ास सहयोगी और चेचन्या की सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव को जान से मारने की कोशिश की थी। इसके लिए उनको ज़हरीली चिट्ठी भेजी गई थी, लेकिन अलर्ट होने की वजह से वो बच गए। इस तरह का मामला सामने आते ही अब उसका बदला लेने की कसम कादिरफ ने खाई है